https://www.historyonline.co.in

Thursday, 14 October 2021

National Aptitude Test Registration

National Aptitude Test Registration

NTA NAT 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने छात्रों को बेहतर करियर चुनने में मदद के लिए नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट (NAT) 2021 लॉन्च किया है. इसमें 13 से 25 वर्ष तक के छात्र शामिल हो सकते हैं. एनटीए के मुताबिक यह टेस्ट पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉच किया जा रहा है. अभ्यर्थी नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए आवेदन 18 अक्टूबर तक nat.nta.ac.in की वेबसाइट पर कर सकते हैं.

जरूरी तारीख

आवेदन की प्रक्रिया शुरू- 11 अक्टूबर 2021

नेट आवेदन आखरी तारीख - 18 अक्टूबर 2021

लेवल 1 (13 से15) वर्ष और लेवल 2 (16 से 18) साल के लिए परीक्षा की तारीख -23 अक्टूबर  2021

लेवल 3 (19 से 21 वर्ष) और लेवल 4 (22 से 25 वर्ष) के लिए परीक्षा की तारीख- 24 अक्टूबर, 2021



पूरा टेस्ट निशुल्क होगा

एनटीए के मुताबिक NAT 2021 में शामिल होने के लिए फीस नहीं देना है, यानी यह यह टेस्ट पूरी तरह नि:शुल्क है. एनटीए ने कहा कि इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों के लिए वैज्ञानिक तरीके से उनकी वैचारिक समझ का आकलन करने में मदद मिलेगी. पहली बार एनटीए ये आयोजित कर रहा है.

अच्छे संस्थान में होगा एडमिशन

एनटीए ने नेट 2021 के बारे में कहा है कि सही उम्मीदवार का एडमिशन सबसे अच्छे संस्थान में होगा. जो भारत को उसका डेमोग्राफिक डिविडेंट देगा. नेट 2021 का आयोजन दो दिन किया जाएगा. 

National Aptitude Test 2021: अक्सर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के मन में उधेड़बुन रहती है कि, वे कौन सा करियर चुनें? किस फील्ड में करियर बनाना उनके लिए बेहतर होगा। कहीं ऐसा न हो कि एक गलत फैसले से उनके करियर को सही दिशा न मिल सके। अब इसी उलझन को सुलझाने का काम किया है परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने। दरअसल, एनटीए (National Testing Agency, NTA) ने एबिलिटी प्रोफाइलर टेस्ट (Ability Profiler Test) लॉन्च किया है। इसके तहत,13 से 25 वर्ष के बच्चों के लिए एबिलिटी प्रोफिलियर टेस्ट देना होगा, जिसके जरिए सही करियर चुनने में मदद मिलेगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया nat.nta.ac पर शुरू हो गई है।


NTA ने कहा है कि NAT 2021परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को सबसे अच्छे संस्थानों में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहीं यह परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लाभ के लिए नि: शुल्क है। यह विभिन्न आयु समूहों के लिए दो दिनों में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही एनटीए ने उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र चुनने की स्वतंत्रता दी है।

NTA launches National Aptitude Test, NAT 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान


NAT 2021 आवेदन की शुरुआत- 11 अक्टूबर, 2021 से


NAT 2021 टेस्ट आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 अक्टूबर, 2021


लेवल 1 (13 - 15 वर्ष आयु) के लिए परीक्षा तिथि- 23 अक्टूबर, 2021


लेवल 2 (16 - 18 वर्ष) के लिए परीक्षा तिथि- 23 अक्टूबर, 2021


लेवल 3 (19 - 21 वर्ष) के लिए परीक्षा तिथि- 23 अक्टूबर, 2021

लेवल 4 (22 - 25 वर्ष) के लिए परीक्षा तिथि- 24 अक्टूबर, 2021


National Aptitude Test, NAT 2021 by NTA: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

Link: Click here 

नेशनल एप्ट्टीयूड टेस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'एनएटी 2021 ऑनलाइन पंजीकरण'। इसके बाद या तो न्यू रजिस्ट्रेशन या साइन इन पर क्लिक करें।अपने सभी विवरण दें और आवेदन पत्र भरना शुरू करें।वहां बताए अनुसार महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।आपका नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, NAT 2021 फॉर्म जमा किया जाएगा। भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट करके रख लें।

No comments:

Post a Comment

Thanks

Chapter link

  Link: outcomes of Democracy   Link : Nationalism in India  Link :. Social Science study Materials class 10 Link : Social Science cl...